शुक्रवार, अक्तूबर 31

टेक्नारलॉजी ने बड़े-बड़े एहसान किये हैं। FB..Orkut.वेसे अभी whats app.. जोरों से चल रहा है ठीक वैसे ही  जेसे पहले बिपाशा,फिर मल्लिका... सन्नी लियोन...और अब  पूनम पांडे आगे पता नही और क्या -क्या..... इन्होंने हमारे  समाज को ,हमें भांति-भांति के रोग उपहार में दिये हैं। 

‘फेस बुक’ इसका लेटेस्टे प्रोडक्श़न है। इसकी बढ़त देखकर सारी वेबसाइटें सन्न हैं। पहले पहल यह रोग युवाओं में आया और लोगों को ओल्डन मॉडल ‘याहू मैसेंजर’ से मुक्ति दिलाया। ‘आर्कुट’ की यह हाइब्रिड प्रजाति स्मार्ट बन कर आई है और अपने साथ फोटो-शोटो और शायरी-वायरी भी साथ लाई है। एंड्रायड फ़ोन में आप वह सबकुछ कर सकते हैं जिसकी कल्पना आप नही कर सकतें.

फेसबुक और के कारण लड़के-लड़कियां भरपूर नींद भी नहीं ले पाते और चैटिंग करते समय फास्ट फूड का सेवन करते हैं जिसके कारण भी उनमें मोटापे की प्रवृत्ति बढ़ रही है। हमें बहुत बातों से दिक़्क़त है। तुम्हारे फोटो से लेकर, तुम्हारी सड़ी हुई कमेंटबाजी से दिक़्क़त है। तुम्हारे क्यूट-क्यूट ‘बेबी-बाबा’ से दिक़्क़त है। इससे दिक़्क़त है,कि बिना पढ़े हमारा स्टेटस लाईक कर देते हो। दिक़्क़त है तुम्हारे ‘वाह-वाह’ और ‘सर, बहुत अच्छा लिखा है’ से। दिक़्क़त है कि तुम हमारे दोस्त हो। दिक़्क़त हैi.....

समझे बीना.......सच जाने बीना block  कर दिया..... इतना बड़ा रिश्ता तोड़ दिया..... लड़की के ससुरालवालों को फोन करके उनको लड़की के चरित्र के बारे में गलत जानकारी देने से ...लड़की के ससुराल वालों को फोन करके यह बात कहता है कि लड़की का चरित्र ठीक नहीं था और इसलिए वह उसके साथ रिश्ता तोड़ दें।।...

यह रोग तेजी से सरकारी कार्यालयों में छा रहा है। खाद्य, पुलिस, रेलवे सहित तमाम विभागों को अपना निशाना बना रहा है। अब खाद्यान्नक विभागों के घोटाले सीधे नेट पर आएंगे। आप खुले में रखे लाखो टन गेहूँ को सड़ते हुए देखने का आनन्द उठा पाएँगे। लेकिन, वहाँ पर भूख से त्रस्त जनता की फोटो लगाना मनाही होगी। हाँ ये अलग बात है कि इससे बिचौलियों को माल दिखाने में सुविधा होगी और घूस की शानदार उगाही होगी। अब ‘आई टॉनिक’ के लिए लड़के सड़क पर कम जाते हैं। वे दूसरों की ‘वॉल’ देखकर अपनी लार टपकाते हैं। ‘लाइक’ और ‘कमेंट’ उनके लेटेस्ट हथियार है। शोधकर्ता बताते हैं अचूक इनकी मार है। पुलिस वाले अब हत्यारों/ बलात्काररियों की फोटो अपनी वॉल पर लगाएँगे और जनता से कमेंट मांगकर तफ्तीश आगे बढ़ाएँगे।

 

रेलवे के स्टेशन मास्टर ही नहीं ड्राइवर भी अब फेसबुकियाएँगे। वे गाड़ी बाद में चलाएँगे, पहले अपने स्टेटस को अपडेट बनाएँगे। अफवाहों से भी तेज गति से यह बीमारी पाँव पसार रही है। महिलाओं और बुजुर्गों को तो यह मंहगाई से ज्यादा मार रही है। अब सीरियलों की कहानी, शीला की जवानी के किस्से ऑनलाइन शेयर होते हैं। 

और तो और अब मैडम जी आप सुबह उठकर अपना एकाउंट पहले चेक करते हैं और मुँह बाद में धोते हैं। 

काम वाली बाई अब बिना बताए गोल हो जाती है। फोन करो तो वह बताती है- अपुन ने रात में ही फिल्मं देखने का मन बना लिया था। और हाँ, मैंने इसकी सूचना अपनी वॉल पर लगा दिया था। सुनते हैं कि अब भिखारी भी इसके संक्रमण से बच नहीं पाएँगे, जल्दी ही वे अपकी वॉल पर पधार कर ‘भगवान के नाम पर कुछ दे दो’ की सदा लगाएँगे। .........